होशंगाबाद। इटारसी में निसर्ग तूफान का असर दिखने लगा है, जहां दिन भर मौसम में ठंडक बनी रही, लेकिन शाम होते-होते बारिश हो गई. महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकराने के बाद निसर्ग तूफान आगे बढ़ गया, जिसका असर इटारसी में भी देखने को मिला. एक ओर तूफान की वजह से मौसम में अचानक ठंडक घुल गई तो वहीं दूसरी ओर तापमान मेंं गिरावट दर्ज की गई.
होशंगाबाद में दिखा निसर्ग तूफान का असर, तेज बारिश से लुढ़का तापमान - Nisarg storm update
होशंगाबाद के इटारसी शहर में अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला. इस बदलाव को निसर्ग तूफान का असर माना जा रहा है.
![होशंगाबाद में दिखा निसर्ग तूफान का असर, तेज बारिश से लुढ़का तापमान effect of nisarga cyclone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:07-mp-hos-01varish-pkg-mpc10061-03062020194834-0306f-1591193914-13.jpg)
निसर्ग तूफान का असर
अचानक हुई बारिश की वजह से लोग बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए, दो दिनों से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कोरोना वायरस को लेकर लोग पहले ही चितिंत थे, अचानक मौसम परिवर्तन से लोगों में सर्दी-खासी का खतरा बढ़ने लगा है.