होशंगाबाद। पिछले 6 महीने से देश भर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है, जिसकी वजह से इस बार सभी त्योहार फीके पड़ रहे हैं. आगामी दिनों में गणपति उत्सव है, जो बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष ऐसा नहीं होगा, क्योंकि प्रशासन ने पहले से ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई तरह की बंदिशें लगा रखी हैं. हालांकि सिवनी मालवा के लोग घरों में ही रहकर भगवान गणेश की मूर्तियां तैयार करने में जुट गए हैं.
22 अगस्त 2020 को गणेश उत्सव शुरू हो जाएगा, जो 1 सितंबर तक चलेगा. ऐसे में लोगों ने अपने-अपने तौर तरीके से गणेश पर्व की तैयारियां शुरू कर दी हैं. हर साल की तरह इस बार भी लोग अपने घरों में बप्पा का स्वागत करने में जुट गए हैं, मगर इस वर्ष थोड़ा अलग अंदाज होगा, जहां कोरोना के चलते लोग अपने घरों में ही ईको फ्रेंडली गणेश बनाते हुए नजर आ रहे हैं.