मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गणेश उत्सव पर कोरोना का असर: घरों में रहकर बनाई जा रही इको फ्रेंडली बप्पा की मूर्ति

कोरोना महामारी का असर अब गणेश चतुर्थी पर भी देखने को मिल रहा है, जहां होशंगाबाद जिले के लोग घरों में ही रहकर इको फ्रेंडली गणेश की मूर्तियां बना रहे हैं.

eco friendly ganesha murti
इको फ्रेंडली बप्पा की मूर्ति

By

Published : Aug 19, 2020, 7:43 PM IST

होशंगाबाद। पिछले 6 महीने से देश भर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है, जिसकी वजह से इस बार सभी त्योहार फीके पड़ रहे हैं. आगामी दिनों में गणपति उत्सव है, जो बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष ऐसा नहीं होगा, क्योंकि प्रशासन ने पहले से ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई तरह की बंदिशें लगा रखी हैं. हालांकि सिवनी मालवा के लोग घरों में ही रहकर भगवान गणेश की मूर्तियां तैयार करने में जुट गए हैं.

22 अगस्त 2020 को गणेश उत्सव शुरू हो जाएगा, जो 1 सितंबर तक चलेगा. ऐसे में लोगों ने अपने-अपने तौर तरीके से गणेश पर्व की तैयारियां शुरू कर दी हैं. हर साल की तरह इस बार भी लोग अपने घरों में बप्पा का स्वागत करने में जुट गए हैं, मगर इस वर्ष थोड़ा अलग अंदाज होगा, जहां कोरोना के चलते लोग अपने घरों में ही ईको फ्रेंडली गणेश बनाते हुए नजर आ रहे हैं.

घर में रहकर मूर्ति बना रही अनुष्का पुरोहित बताती हैं कि इस साल गणपति उत्सव बहुत अलग तरीके से मनाया जा रहा है, जहां इस मौके पर मेहमान नहीं होंगे. वहीं उत्सव घरों की सीमा के भीतर आयोजित किए जाएंगे.

गृहणी भावना पुरोहित का कहना है कि इन मूर्तियों को बनाने में ना तो अधिक समय लगता है और ना ही खर्चा अधिक आता है. अगर मिट्टी तैयार हो, तो एक मूर्ति को बनाने में ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट लगते हैं. वहीं इसकी लागत करीब 30 रुपए तक आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details