मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी मालवा व्यवहार कोर्ट में मीडियेशन सेंटर का हुआ ई-लोकार्पण - Hoshangabad sp

होशंगाबाद के सिवनी मालवा व्यवहार न्यायालय में नवनिर्मित मीडियेशन सेंटर भवन का ई लोकार्पण मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य पालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति संजय यादव की उपस्थिति में किया गया.

व्यवहार न्यायालय में नव निर्मित मीडिएशन सेंटर भवन का हुआ ई-लोकार्पण
व्यवहार न्यायालय में नव निर्मित मीडिएशन सेंटर भवन का हुआ ई-लोकार्पण

By

Published : Aug 26, 2020, 1:22 AM IST

होशंगाबाद। सिवनी मालवा व्यवहार न्यायालय में नवनिर्मित मीडियेशन सेंटर के भवन का ई लोकार्पण मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य पालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति संजय यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस अवसर पर मीडियेशन सेंटर में पौधरोपण भी किया गया, साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त अधिवक्ता जीबी यादव और एमएस पाटनी को मध्यस्थता प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं.

मीडियेशन सेंटर की स्थापना से पक्षकारों के बीच चल रहे विवादों का मध्यस्थता के माध्यम से निराकरण मधुर वातावरण के साथ इस सेंटर में हो पाएगा. विवादों का वैकल्पिक रूप से समाधान होने पर न्यायालयों पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ में भी कमी आएगी. मीडियेशन सेंटर में मुख्य रूप से वैवाहिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, क्लेम प्रकरण, आदि रिफर किए जाते हैं. जिन्हें मध्यस्थता के माध्यम से निराकरण के लिए प्रशिक्षण प्राप्त मध्यस्थों को भेजा जाता है. जो पक्षकारों के विवादों का वास्तविक कारण पता लगाकर सुलह का प्रयास करते हैं, साथ ही पक्षकारों को भी लाभ उठाने के लिए प्रेरित करते हैं.

न्यायाधीश एवं तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष यशवंत मालवीय ने बताया कि पक्षकारों के मध्य विवादों का मध्यस्थता के माध्यम से निराकरण होने पर उनके मध्य व्याप्त विवादों का हमेशा के लिए निराकरण हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details