नर्मदापुरम। इटारसी में नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम का समापन रावण दहन के बाद हो गया. यहां गांधी स्टेडियम में आयोजित रामलीला में राम रावण का युद्ध हुआ. युद्ध के बाद स्टेडियम पर बने 40 फीट के रावण और कुंभकरण के पुतले का दहन किया गया. इस नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. (Dussehra 2022 Narmadapuram) (Itarsi nagar palika Ramleela programme)
जमकर हुई आतिशबाजी:गांधी मैदान और सूखा सरोवर में भगवान राम ने युद्ध में रावण का वध किया इसके बाद उनका अयोध्या में राज्याभिषेक हुआ. साथ ही दोनों स्थानों पर रावण और कुंभकरण के पुतले को दहन किया गया. इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रवि किशोर जायसवाल, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, समस्त सभापति, पार्षद की उपस्थित में रावण के वध के दौरान जमकर आतिशबाजी हुई.