मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद में हैवानियत! पुरानी रंजिश में काट दिए एक व्यक्ति के दोनों हाथ - इटारसी

होशंगाबाद में पुरानी रंजिश के चलते 8 आरोपियों ने मिलकर एक व्यक्ति के दोनों हाथ काट दिए, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है.

hoshangabad
पुरानी रंजिश में काट दिए एक व्यक्ति के दोनों हाथ

By

Published : Jul 17, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 2:32 PM IST

होशंगाबाद। बाबई इलाके के चोराहेट गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुरानी रंजिश के चलते सोमेश चौधरी नाम के एक व्यक्ति के दोनों हाथ काट दिए गए, जिसे गंभीर हालत में होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस वारदात को 8 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया है. जिनकी तलाश बाबई पुलिस कर रही है.

पुरानी रंजिश में काट दिए एक व्यक्ति के दोनों हाथ

मारपीट के बाद काट दिए दोनों हाथ

बाबई थाना प्रभारी अशोक बरबड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 वर्षीय सोमेश चौधरी गांव की तरफ आ रहा था, इसी दौरान नहर के पास वेंकट, केशव, भगवान सिंह, नाती चौधरी और मकरंद ने घेराबंदी कर उसकी बाइक रोक ली, आठ ने पहले सोमेश के साथ मारपीट की, इसके बाद बका और तलवार से उसके दोनों हाथ काट दिए. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे, घायल सोमेश को किसी तरह होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

अशोक बरबड़े, थाना प्रभारी

महंगी पड़ी शादीशुदा महिला से शादी! आखिरी साबित हुई 'सुहाग वाली रात'

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी अशोक बरबड़े ने बताया कि एक दिन पहले आरोपियों और सोमेश चौधरी की इटारसी में जमकर बहस हुई थी. वारदात की सूचना मिलते ही मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस की दो अलग-अलग टीम बनाकर रवाना कर दी गई है, जो आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Jul 17, 2021, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details