मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते नहीं मिला शव वाहन, बेटे को हाथ ठेले पर लेकर गया पिता - Father took dead body on Trolley

होशंगाबाद में एक पिता अपने मृत बेटे को हाथ ठेले पर लेकर गया. ये नौबत उस शख्स के पास तब आई जब लॉकडाउन के चलते उसे शव वाहन नहीं मिला.

Father took the dead body on Trolley
हाथ ठेले पर शव लेकर गया पिता

By

Published : Mar 29, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 1:02 PM IST

होशंगाबाद।देशभर में लोगों को कोरोना वायरस की चपेट से बचाने के लिए लॉकडाउन किया गया है. लेकिन ये लॉकडाउन अब लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. होशंगाबाद में लॉकडाउन के चलते शव वाहन नहीं मिलने के कारण एक पिता को अपने मृत बेटे को ठेले पर ले जाना पड़ा.

हाथ ठेले पर शव लेकर गया पिता

घटना पिपरिया तहसील की है जहां पूरी तरह से शहर लॉकडाउन है. यहां मरीजों के लिए एंबुलेंस और वाहन उपलब्ध हैं लेकिन मृत व्यक्तियों को ले जाने के लिए शव वाहन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में परेशान पिता अपने जवान पुत्र को हाथ ठेले से घर ले चला.

जानकारी के मुताबिक जयप्रकाश वार्ड निवासी 34 साल के राजेन्द्र की अचानक शनिवार सुबह मौत हो गई. पिता और आसपास के लोग राजेन्द्र को अस्पताल ले जाकर चैक कराने तैयार हुए तो लॉक डाउन के कारण कोई ऑटो-टेम्पो नहीं मिला. जिसके बाद परिजन शव को हाथ ठेले से लेकर मुख्य मार्ग होते हुए सरकारी अस्पताल पहुंचे. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टर के मुताबिक पैरालाइस अटैक के कारण युवक की सामान्य मौत हुई है. वहीं जांच के बाद दोबारा परिजन शव को हाथ ठेले में लेकर घर आए.

Last Updated : Mar 29, 2020, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details