होशंगाबाद।इटारसी के पास जुझारपुर गांव के ग्रामीण पिछले 3 सालों से सड़क की मांग कर रहे हैं. सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज महिलाओं ने आज इटारसी-धर्मकुंडी मार्ग पर चक्काजाम किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान तहसीलदार और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी.
- ढोलक बजाकर प्रदर्शन
ग्रामीण महिलाओं का कहना था कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी और एसडीएम आकर उन्हें रोड कब तक बन जाएगा, इस बात का आश्वासन दें. इस दौरान महिलाओं ने ढोलक बजाकर भी प्रर्दशन किया. महिला का कहना है रोड नहीं बनने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान गांव के लोगों को शहर आने जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
- गांव से शहर आने में दिक्कत
ग्रामीणों को गांव से शहर आने जाने के लिए 3 सालों से 5 किमी की रोड नहीं बनने के चलते खराब रोड से आना-जाना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कत रात में होती है. अंधेरे और रोड नहीं बनने से कई ग्रामीण इस रोड पर दुर्घटना के शिकार भी हो चुके है.
- 4 घंटे चला चक्काजाम