भारी बारिश के चलते किसानों की फसलें हुई खराब, सरकार से जल्द मुआवजे की मांग - भारतीय राष्ट्रीय किसान संघ
जिले में भारी बारिश के चलते भारतीय राष्ट्रीय किसान संघ ने राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. साथ ही फसल बर्बाद होने के चलते जल्द सर्वे कराकर मुआवजे की मांग भी की.
भारतीय राष्ट्रीय किसान संघ
होशंगाबाद। जिले में भारतीय राष्ट्रीय किसान संघ ने पीपल चौक पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया. उन लोगों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के बाद फसल खराब हो रही है इसलिए जल्द से जल्द सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की है.