होशंगाबाद । प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में उत्तर भारत से आने वाली अधिकांश ट्रेनें लेट चलने से यात्री परेशान हो रहे हैं. ट्रेनें 5 से 6 घंटे की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ठंड और कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, यात्री परेशान - ठंड की वजह से ट्रेनें लेट
दिल्ली और उत्तर भारत के दूसरे शहरों से आने वाली ट्रेनें, जो होशंगाबाद जिले के इटारसी जंक्शन से होकर गुजरती हैं, इस समय कोहरे और ठंड की वजह से काफी लेट चल रही हैं, जिसकी वजह से यात्री काफी परेशान हो रहे हैं.
ठंड की वजह से ट्रेनें लेट
दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य शहरों से आने वाली ट्रेनें कोहरे और ठंड की वजह से काफी लेट चल रही हैं, जिससे ट्रेनें अपने तय समय से काफी देरी से यहां पहुंच रही हैं. तमिलनाडु एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से, दक्षिण एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से, दादर अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से, दानापुर एक्सप्रेस 3:30 घंटे की देरी से, बागमती एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से और पवन एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है.
Last Updated : Dec 25, 2019, 8:31 PM IST