पत्नी सहित मारू नदी में बहा बाइक सवार, मछुआरों ने बचाई जान - होशंगाबाद
होशंगाबाद के सोहागपुर ब्लाक के ग्राम सेमरी हरचंद की रेलवे लाइन के नीचे से बहने वाली मारू नदी में एक बाइक सवार अपनी पत्नी सहित बह गया, जिन्हें मछुआरों की मदद से बचा लिया गया.
पत्नी सहित मारू नदी में बहा बाइक सवार
होशंगाबाद। जिले में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. सेमरी हरचंद गांव की रेलवे लाइन के नीचे से बहने वाली मारू नदी के उफान पर होने के चलते एक बाइक सवार अपनी पत्नी सहित बह गया, जिसे मछुआरों ने बचा लिया.