होशंगाबाद। भोपाल रेल मण्डल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर शुक्रवार को इटारसी रेलवे स्टेशन के मालगोदाम में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे. जहां उदय बोरवणकर ने इटारसी-खण्डवा रेल खंड पर बानापुरा, टिमरनी, हरदा स्टेशनों पर स्थित मालगोदामों का निरीक्षण किया. साथ ही सुधार के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और पौधारोपण भी किया.
डीआरएम ने किया इटारसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, अधिकारियों के साथ पौधे भी लगाए - inspects Itarsi railway station
भोपाल रेल मण्डल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने इटारसी रेलवे स्टेशन के मालगोदामों का निरीक्षण किया. पढ़िए पूरी खबर...
डीआरएम ने किया इटारसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
इटारसी खण्डवा सेक्शन में मण्डल रेल प्रबंधक ने इटारसी, माल गोदाम और नगर में चल रहे वॉशेबल एप्रन कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने काम पर सुरक्षा, कोरोना की रोकथाम और सामान्य कल्याण के बारे में गैंगमैनों से चर्चा की.
निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) डॉक्टर आर.एन. मीना, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर(समन्वय) ए के तोमर मौजूद रहे.