होशंगाबाद। जिले के इटारसी शहर के ड्रीम्स इंडिया क्लब ने हर साल की तरह इस साल भी केसला ब्लॉक के आदिवासी इलाकों में जाकर करीब 10 गांवों में गर्म कपड़ों का वितरण किया.
आदिवासी गांवों में जाकर ड्रीम्स इंडिया क्लब ने बांटे गर्म कपड़े - गर्म कपड़ों का वितरण
होशंगाबाद के इटारसी शहर के ड्रीम्स इंडिया क्लब द्वारा पुराने गर्म कपड़ों को इकट्ठा कर केसला ब्लॉक के आदिवासी इलाकों में जाकर करीब 10 गांवों में वितरण किया गया.
गर्म कपड़ों का वितरण
करीब 6 सालों से सामाज सेवा में अग्रसर रहने वाला ड्रीम्स इंडिया क्लब इटारसी के सदस्यों ने इस साल भी ठंड में सैकड़ों गर्म कपड़े बांटे. ये कपड़े शहर भर से एकत्रित करने के बाद केसला ब्लॉक के आदिवासी क्षेत्रों में पहुंचकर, क्लब के सदस्यों ने बच्चों और बुजुर्गों के बीच वितरित किए. बताया जाता है कि हर वर्ष क्लब द्वारा पुराने कपड़ों का संग्रह कर आदिवासी क्षेत्रों में उन्हें ठंड से बचाने के लिए वितरण किया जाता है.