मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर निकिता पांडेय करेंगी सिविल अस्पताल में नि:शुल्क सेवा - कोरोना के मामले

जिले में बढ़ते कोरोना संकट के बीच इटारसी की डॉ. बिटिया निकिता पांडेय मरीजों को नि:शुल्क सेवा देंगी. डॉ. निकिता ने चिरायु मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है. उनका ये फैसला शहर के मरीजों के लिए काफी मददगार साबित होगा.

डॉक्टर निकिता पांडेय
डॉक्टर निकिता पांडेय

By

Published : May 7, 2021, 10:50 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी शहर की डॉक्टर बिटिया निकिता पांडेय अब सिविल अस्पताल में नि:शुल्क सेवा देगी. कोरोना काल में उनकी यह सेवा मरीजों के लिए काफी मददगार साबित होगी. आज डॉक्टर पांडेय ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा से मिलकर अपनी इच्छा जाहिर की. इसके बाद सरकारी अस्पताल का भी विजिट किया.

डॉक्टर निकिता पांडेय

मरीजों की फ्री में सेवा करेगी डॉ. बिटिया

बता दें कि शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार की बेटी डॉ. निकिता पांडेय अब कोरोना संक्रमित मरीजों की नि:शुल्क सेवा के लिए आगे आयी हैं. पांडेय परिवार की इस पहल की शहर में सराहना की जा रही है.

चिरायु मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस हैं निकिता

दरअसल, डॉ. निकिता ने चिरायु मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है. उन्होंने बीते कोरोना काल में चिरायु में ही मरीजों की सेवा की थी. अपने दादाजी के देहांत के बाद से गृहनगर में हैं. डॉ. पांडेय अब एमडी की तैयारी कर रही हैं.


कलेक्टर को हटाओ, नहीं तो काम बंद: इंदौर में कलेक्टर और डॉक्टर आमने-सामने

डॉ. पांडेय ने लिया शहर के मरीजों की सेवा का प्रण

शहर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और डॉक्टर्स की कमी के बाद उन्होंने स्वप्रेरणा से सिविल अस्पताल में सेवा देने का निर्णय लिया है. डॉ. निकिता ने कहा कि 'मैंने अपने परिवार में बहुत सी चीजें देखीं और समाज में भी हालात देखे हैं. इसलिए मुझे लगा कि हमें सेवा करनी चाहिए. सेवा का मन इसलिए बना, क्योंकि हमें यही सिखाया जाता है. हम अपने शहर के लिए नहीं करेंगे तो कौन करेगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details