मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में सोहागपुर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री

होशंगाबाद के सोहागपुर में चल रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय ठाकुर प्रताप भानु सिंह चौहान की स्मृति अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट चल रहा है. इसके दूसरे दिन उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव वहां पहुंचे.

Hockey tournament
हॉकी टूर्नामेंट

By

Published : Jan 29, 2021, 12:51 PM IST

होशंगाबाद। 'भले ही इस समय क्रिकेट ज्यादा लोकप्रिय है लेकिन हॉकी पॉवर गेम है, इसका आनंद ही कुछ अलग है.' उक्त बात मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सोहागपुर में चल रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय ठाकुर प्रताप भानु सिंह चौहान की स्मृति में अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट के मंच से कहीं. कैबिनेट मंत्री यादव ने हाई स्कूल मैदान पहुंचकर पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के चित्र पर माल्यार्पण किया और ग्राउंड पर मौजूद भोपाल व उज्जैन टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह और पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी मौजूद रहे, मंत्री डॉ मोहन यादव एवं विधायक व का हॉकी टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष जयराम रघुवंशी बीके शर्मा, शेरखान अधिवक्ता, शंकरलाल मालवीय, अश्विनी सरोज, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल, पंकज तिवारी, दादू राम कुशवाहा, अभिषेक चौहान आदि ने स्वागत किया.

हॉकी टूर्नामेंट

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय ठाकुर प्रताप भानु सिंह चौहान स्मृति अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार मैच खेले गए. जिसमें पहला मैच मंदसौर और हरदा के बीच खेला गया. इस मैच को मंदसौर ने हरदा से 2-0 से जीत लिया. दूसरा मैच सिवनी और बैतूल के बीच खेला गया, इस मैच का फैसला ट्राई ब्रेकर से हुआ, मैच का निर्णय 3-2 से बैतूल के पक्ष में हुआ. तीसरा मैच उज्जैन व भोपाल के बीच खेला गया. उज्जैन ने पहले हॉफ के दो गोल मारकर बढ़त बना ली थी, जैसे ही दूसरे हॉफ का मुकाबला शुरू हुआ तो भोपाल ने लगातार दो गोल मारकर बराबरी कर ली, लेकिन मैच के अंतिम चरण में उज्जैन ने एक गोल ओर मारकर भोपाल को 3-2 से हरा दिया. टूर्नामेंट का चौथा मैच इटारसी और जबलपुर के बीच खेला गया, इस मैच में जबलपुर 2-1से विजय रही.

टूर्नामेंट की कमेंट्री कर रहे आनंद पारासर ने बताया कि शुक्रवार को मंदसौर, उज्जैन, बैतूल, जबलपुर, अमरावती, इंदौर, सेंट्रल रेलवे जबलपुर की टीमों के बीच मुकाबला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details