मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दर्जनों युवकों ने घर में घुसकर की पूरे परिवार के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस - Seoni Malwa

जिले के सिवनी मालवा क्षेत्र में दर्जनों से भी ज्यादा लोगों ने एक परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट की. जिसमें घर के बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए है. इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट

By

Published : Sep 11, 2019, 9:28 PM IST

होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा क्षेत्र में लोगों के घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसके चलते दर्जनों लोगों ने एक युवक के घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की. मारपीट करने वालों को यह भी नहीं दिखा, कि वह किसे मार रहे है. आरोपियों ने बच्चों से लेकर घर की महिलाओं और बुजुर्ग से भी मारपीट की.

घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट

मारपीट की सूचना पुलिस को मिलने पर आनन-फानन में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा गया. मारपीट के बाद बुजुर्ग महिला और एक युवक को गंभीर चोट आयी, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम रविशंकर राय, एसडीओपी, तहसीलदार सहित नायब तहसीलदार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां सभी घायलों से उनका हाल जाना. पीड़ितों ने सभी अधिकारियों को आपबीती सुनाई.

घायलों ने बताया कि किस तरह से दर्जनों लोगों ने उसे घर में घुसे और उनके परिवार वालों के साथ मारपीट की. जिसके बाद एसडीओपी ने घायलों को आश्वासन दिया, कि सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details