मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में डयूटी पर नहीं पहुंचे डॉक्टर, मरीज होते रहे परेशान - doctors were not in the Community Health Center

होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा के भीमराव अंबेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अपनी डयूटी पर नही पहुंचे. इसके चलते अस्पताल में लोग परेशान होते रहे. इस पर SDM ने जांच के आदेश दिए है और मामला सही पाया जाने पर कार्रवाई की बात कही है.

अस्पताल से नदारद डॉक्टर

By

Published : Oct 14, 2019, 12:01 AM IST

होशंगाबाद। सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भले ही लाखों रुपए की लागत से बनकर तैयार हो चुका है, पर प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता के चलते यहां अव्यवस्थाओं का आलम चरम पर है. ऐसा ही एक मामला होशंगाबाद जिले में सिवनी मालवा के भीमराव अंबेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को देखने को मिला जब डॉक्टर की ड्यूटी होने के बाद भी वो अस्पताल से नदारद नजर आए.

अस्पताल से नदारद डॉक्टर

वहीं ओपीडी के पास मरीजों की लाइन लग गई. ओपीडी संचालक के यह बोल पर्ची नहीं काट रह था कि ड्यूटी पर जो डॉक्टर हैं वो आज नहीं आए हैं. जिसके बाद मौके पर उपस्थित कुछ मरीजों ने एसडीएम रविशंकर राय को फोन पर इसकी सूचना दी. तब उन्होनें दूसरे पदस्थ डॉक्टर को फोन कर अस्पताल पहुंचाया.

एसडीएम रविशंकर राय ने बताया की उनके पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परेशान हो रहे मरीजों के फोन आए थे. जिसके बाद उन्होनें डॉ ऋषि चौबे को निर्देशित किया गया था कि वो अस्पताल पहुंचे. एसडीएम ने घटना के बाद नायब तहसीलदार को अस्पताल भेज पंचनामा बनवाया है, साथ ही उन्होंने कहा है कि अनुपस्थित ड्यूटी डॉक्टर की गलती पाई जाती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details