मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी क्लीनिक पर मरीज बुलाने के लिए समय से अस्पताल नहीं पहुंचते सरकारी डॉक्टर, मरीज परेशान - Private clinic operated

सिवनी मालवा के शिवपुर अस्पताल के हालत सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां ओपीडी के दौरान डॉक्टर अक्सर नदारद रहते हैं. जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है

समय से अस्पताल नहीं पहुंचते सरकारी डॉक्टर

By

Published : Sep 25, 2019, 12:02 AM IST

होशंगाबाद। सिवनी-मालवा के शिवपुर अस्पताल में लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यहां ओपीडी के दौरान डॉक्टर अक्सर नदारद रहते हैं. जिसके चलते ग्रामीणों का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है. ऐसा ही नजारा मंगलवार के दिन भी नजर आया, जहां 12 बजे तक शिवपुरस्वास्थ्य केंद्र में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था.

समय से अस्पताल नहीं पहुंचते सरकारी डॉक्टर


वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया लेकिन इसके बाद भी 12 बजे के बाद तक शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ शेखर रघुवंशी अस्पताल नहीं पहुंचे. वरिष्ट अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में डाक्टर को नोटिस जारी किया जाएगा, जिसके जबाब के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

मरीजो ने आरोप लगाया की सरकारी डॉक्टर होने के बाद भी निजी क्लीनिक संचालित करते है, जिसके चलते डॉक्टर अस्पताल में देरी से आते हैं. ताकि मरीज मजबूर होकर उनके निजी क्लानिक में जाए. उनका आरोप है कि यह सब मिलीभगत है यदि सरकारी अस्पताल मे डॉक्टर मिलेंगे तो निजी क्लीनिक कैसे चलेगा और बीमारों के परिजन कैसे लूटेंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार सभी डॉक्टरों को 9 बजे तक ओपीडी में आना अनिवार्य किया गया है परंतु इसके बाद भी शासकीय डॉक्टर समय से स्वास्थ्य केंद्र नही पहुंच रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details