मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोहागपुर में डॉक्टर की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम

होंशंगाबाद के सोहागपुर क्षेत्र में 12 कोरोना मरीज ठीक होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब इसके बाद से ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

hoshangabad
डॉक्टर की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 11, 2020, 9:59 PM IST

होशंगाबाद। सोहागपुर नगर पंचायत से राहत भरी खबर सामने आई है, जहां संक्रमित हुए सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. कुल 12 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन 11 अगस्त यानी मंगलवार को सेमरी हरचंद क्षेत्र में एक डॉक्टर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.

तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते लोगों को जागरुक किया जा रहा है. मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित साबुन और सैनिटाइजर से बार-बार हाथ साफ करने के लिए कहा जा रहा है.

सोहागपुर ब्लॉक से मंगलवार को कुल 82 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी हैं. अभी तक सोहागपुर और आस-पास के क्षेत्रों से कुल 19 कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज देकर डिस्चार्ज कर दिया गया है.

कोरोना संक्रमित केस को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा है, मगर सोहागपुर के लोगों में जरा भी खौफ नहीं देखा जा रहा है. बाजार और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details