होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा तहसील स्थित सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. डॉक्टरों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुये एक दिवसीय हड़ताल की.
डॉक्टरों की हड़ताल के बाद हरकत में आई पुलिस, हॉस्पिटल में मारपीट करने वाले दो युवक गिरफ्तार - assault in hoshangabad hospital
होशंगाबाद जिले की सिवनी मालव तहसील स्थित सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के चलते शहर के तमाम डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![डॉक्टरों की हड़ताल के बाद हरकत में आई पुलिस, हॉस्पिटल में मारपीट करने वाले दो युवक गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4358302-thumbnail-3x2-img.jpg)
डॉक्टरों का सामूहिक प्रदर्शन
हॉस्पिटल में मारपीट करने वाले दो युवक गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुये दोनों आरोपियों शुभम तोमर और सत्यम तोमर को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही आरोपियों के खिलाफ डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामल दर्ज करके जेल भेज दिया.
मामले में प्राइवेट डॉक्टर चिकित्सक संघ के सदस्य डॉ अजय रघुवंशी ने का कहना है कि, ये घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. सभी डॉक्टर इस घटना का विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं, कि डॉक्टरों को भी पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए. जिससे कि इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों.