मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टरों की हड़ताल के बाद हरकत में आई पुलिस, हॉस्पिटल में मारपीट करने वाले दो युवक गिरफ्तार

होशंगाबाद जिले की सिवनी मालव तहसील स्थित सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के चलते शहर के तमाम डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

डॉक्टरों का सामूहिक प्रदर्शन

By

Published : Sep 6, 2019, 10:13 PM IST

होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा तहसील स्थित सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. डॉक्टरों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुये एक दिवसीय हड़ताल की.

हॉस्पिटल में मारपीट करने वाले दो युवक गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुये दोनों आरोपियों शुभम तोमर और सत्यम तोमर को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही आरोपियों के खिलाफ डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामल दर्ज करके जेल भेज दिया.

मामले में प्राइवेट डॉक्टर चिकित्सक संघ के सदस्य डॉ अजय रघुवंशी ने का कहना है कि, ये घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. सभी डॉक्टर इस घटना का विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं, कि डॉक्टरों को भी पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए. जिससे कि इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details