मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Diwali 2020: धनतेरस से भाई दूज तक जानें पूजा करने की विधि और शुभ मुहूर्त

इटारसी के ज्योतिष आचार्य शिव मल्होत्रा ने दीपोत्सव में धनतेरस से लेकर भाईदूज तक कैसे करें पूजा इसके तरीका बताए हैं.

learn
धनतेरस

By

Published : Nov 12, 2020, 1:02 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी के ज्योतिष आचार्य शिव मल्होत्रा ने दीपोत्सव में धनतेरस से लेकर भाईदूज तक कैसे करें पूजा इसके तरीके बताए हैं. इस पर्व की शुरुआत कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी यानि धनतेरस से होती है. इस दिन प्रदोष काल में धन के देवता कुबेर और आरोग्य के देवता भगवान धनवंतरी की पूजा की जाती है

त्रयोदशी धनतेरस तिथि का प्रारंभ 12 नवंबर गुरुवार 2020 को रात 9:30 से 13 नवंबर शुक्रवार 2020 शाम 5:59 तक रहेगा. धनतेरस की पूजन प्रदोष काल में की जाती है प्रदोष काल 13 नवंबर शुक्रवार का पड़ रहा है, इसलिए धनतेरस 13 नवंबर शुक्रवार को मनाना श्रेष्ठ रहेगा.

13 नवंबर शुक्रवार को 2020 धनतेरस

  • गादी पूजा मुहूर्त (धनतेरस):- दोपहर 1:07 से 1:17 दोपहर तक.
  • प्रदोष काल मुहूर्त:- शाम 5:36 से 5:59 तक.
  • गोधूलि बेला मुहूर्त :- शाम 5:25 से 5:59 शाम तक.
  • स्थिर वृषभ लग्न मुहूर्त शाम:- 5:40 से 5:59 तक.
  • चौकड़िया चार सामान्य मुहूर्त :- शाम 4:13 से 5:36 शाम तक.

शाम 5:59 के उपरांत चतुर्दशी तिथि लग जाएगी, इसलिए शाम 5:59 से पहले धनतेरस की पूर्व पूजा करना उचित रहेगा.

नरक चौदस छोटी दिवाली 13/14 नवंबर

  • नरक चौदस रूप चतुर्दशी जिसे हम छोटी दीवाली के नाम से भी जानते हैं, इसकी तिथि का प्रारंभ 13 नवंबर शुक्रवार 2020 शाम 5:59 से 14 नवंबर शनिवार 2020 दोपहर 2:17 तक रहेगा.
  • प्रदोष काल मुहूर्त:- शाम 5:59 से 06:53 शाम तक.
  • शुभ चौघड़िया मुहूर्त:- रात 8:50 से 10:27 रात तक.
  • रूप आरोग्य की प्राप्ति के लिए 14 नंबर प्रातः काल उठकर तेल लगाकर उबटन आदि से मलकर स्नान करें.


दीपावली 14 नवंबर 2020 शनिवार

कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली पर्व के रूप में मनाई जाती है. इस दिन प्रदोष काल मुहूर्त एवं स्थिर लग्न शुभ चौघड़िया में माता महालक्ष्मी की पूजा की जाती है. अमावस्या तिथि का प्रारंभ 14 नवंबर 2020 दोपहर 2:17 से 15 नवंबर 2020 10:36 तक रहेगा.

  • गादी मुहूर्त दीपावली शाम 5:50 से 6:01 तक.
  • प्रदोष काल मुहूर्त :- शाम 5:35 से 6:53 शाम तक.
  • गोधूलि बेला मुहूर्त :- शाम 5:24 से 5:48 शाम तक.
  • स्थिर लग्न मुहूर्त वृषभ स्थिर लग्न मुहूर्त शाम 5:36 से 7:35 शाम तक.
  • सिंह स्थिर लग्न मुहूर्त रात 12:04 से 2:15 रात तक.
  • शुभ चौघड़िया मुहूर्त शाम 5:35 से 7:12 शाम तक.
  • शुभ चौघड़िया मुहूर्त :- रात 8:50 से 10:27 रात तक.
  • अमृत अकोला मुहूर्त :- रात 10:27 से 12:04 रात तक.
  • सामान्य चौघड़िया मुहूर्त :- रात 12:04 से 1:41 रात तक.
  • महानिशिता काल मुहूर्त :- रात 11:38 से 12:30 रात तक.

    गोवर्धन पूजन 15 नवंबर शनिवार 2020
  • दीपावली के अगले दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि में गोवर्धन पूजन किया जाता है. प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ 15 नवंबर रविवार प्रातः 10:36 बजे से प्रतिपदा तिथि समाप्त 16 नवंबर सोमवार सुबह 07:06 मिनट तक रहेगा.
  • गोवर्धन पूजा मुहूर्त 16 नवंबर सोमवार दोपहर 03:19 मिनट से शाम 05:27 मिनट तक.
  • दीप जलाने का शुभ चौघड़िया मुहूर्त शाम 5:35 से 7:12 शाम तक एवं अमृत चौघड़िया मुहूर्त रहेगा 7:12 से 8:49 रात तक.

    भाई दूज यम द्वितीया मुहूर्त 16 नवंबर सोमवार
  • दीपावली के दूसरे दिन द्वितीया तिथि में भाई दूज पर्व मनाते हैं.
  • द्वितीया तिथि का प्रारंभ 16 नवंबर सोमवार 2020 प्रातः 7:06 से मध्य रात्रि 3:56 मिनट तक रहेगा.
  • बहन भाई तिलक मुहूर्त :- दोपहर 1:10 से 3:18 दोपहर तक.
  • व्यापार गल्ला मंडी काटा मुहूर्त :- प्रातः 10:17 से 10:30 प्रातः तक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details