होशंगाबाद। आगामी मार्च महीने में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत होने वाली है. इससे पहले प्रदेश के स्टूडेंट्स के तनाव को कम करने के लिए ईटीवी भारत ने 'इम्तिहान का पूरा ज्ञान' कार्यक्रम शुरू किया है. जिसके तहत सभी छात्र-छात्राएं अपनी हर परेशानी का आसान हल पा सकेंगे, क्योंकि यहां काउंसलर से लेकर विशेषज्ञ तक हर समस्या से निपटने के लिए आसान टिप्स देंगे.
संभागीय उपायुक्त ने लगाई स्टूडेंट्स की क्लास, परीक्षा को लेकर दिए टिप्स - Pathrota Government School
होशंगाबाद के संभागीय उपायुक्त जेपी यादव ने इटारसी के केसला और पथरोटा और तवानगर के सरकारी स्कूल पहुंचकर छात्रों को परीक्षा संबंधी जरूरी टिप्स दिए. इस दौरान उन्होंने बच्चों से सीधे संवाद किया भी किया.
संभागीय उपायुक्त ने ली स्टूडेंट्स की क्लास
इस क्रम में होशंगाबाद के संभागीय उपायुक्त जेपी यादव ने इटारसी के केसला और पथरोटा और तवानगर के सरकारी स्कूल पहुंचकर छात्रों को परीक्षा संबंधी जरूरी टिप्स दिए. जे पी यादव ने स्कूली छात्र-छात्राओं को बताया कि किस तरह परीक्षा की तैयारी करेंगे. उन्होंने बच्चों से सीधे संवाद किया और बताया कि पेपर देते वक्त किस प्रकार की सावधानी बरतनी चाहिए.
Last Updated : Feb 8, 2020, 8:44 PM IST