मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद में कड़ाके की सर्दी, बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

होशंगाबाद में कड़ाके की ठंड पड़ने से स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई है. जिला शिक्षा अधिकारी ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं. वहीं ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नौवीं से बारहवीं तक के स्कूलों की टाइमिंग बढ़ा दी गई है.

Extended school holidays
बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

By

Published : Jan 1, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Jan 1, 2020, 11:55 AM IST

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. तापमान में आई गिरावट के कारण जिले में भी लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है. बुधवार से स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने 2 दिन और छुट्टी बढ़ा दी है. अब स्कूलों की छुट्टी 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक रहेगी. वहीं कुछ कई कक्षाओं की टाइमिंग में भी परिवर्तन किया गया है.

बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. वहीं मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी ने कक्षा एक से आठवीं तक 2 जनवरी तक सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी है. पहले यह छुट्टियां 31 दिसंबर तक ही थी. वहीं ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नौवीं से बारहवीं तक के स्कूलों का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा.

अवकाश के दौरान सभी स्कूलों में शिक्षकों को पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित होकर मैपिंग प्रोफाइल अपडेशन परीक्षा संबंधी कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jan 1, 2020, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details