मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मिलावट से मुक्ति अभियान में होशंगाबाद प्रदेश में अव्वल

By

Published : Mar 11, 2021, 4:51 PM IST

मिलावट से मुक्ति अभियान में होशंगाबाद प्रदेश में अव्वल स्थान पर रहा. खाद्य प्रतिष्ठानों से 224 लीगल नमूने और 2876 सर्विलांस नमूने लिए गए हैं.

Top in Hoshangabad region
होशंगाबाद प्रदेश में अव्वल

होशंगाबाद। जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिले में बेहतर कार्य किया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को विभिन्न एजेंडों पर जिलेवार समीक्षा की. मिलावट से मुक्ति अभियान की जिलेवार समीक्षा में होशंगाबाद लीगल और सर्विलांस नमूने लेने के आधार पर प्रदेश अव्वल स्थान पर रहा.

लापरवाहीः बीमार प्लाटून कमांडेंट ने की राष्ट्रपति की सुरक्षा

जिले में 9 नवंबर से अभी तक खाद्य पदार्थों के नमूने अमानक पाए जाने, फर्जी लेबल, विवरण अंकित कर खाद्य सामग्री बेचने और बेस्ट बिफोर डेट निकलने के बाद खाद्य सामग्री विक्रय और संग्रहण करने पर 9 खाद्य कारोबारियों पर एफआईआर दर्ज हुई है. 1 पर कार्रवाई भी की गई है. खाद्य प्रतिष्ठानों से 224 लीगल नमूने और 2876 सर्विलांस नमूने लिए गए हैं. साथ ही 83 खाद्य प्रतिष्ठानों को नोटिस भी जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details