मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेकंड रेल लाइन से इटारसी- जबलपुर की दूरी कम हो जाएगी: सांसद उदय प्रताप सिंह - saket express

होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि, इटारसी और जबलपुर के बीच सेकंड रेल लाइन चालू हो जाने से इटारसी और जबलपुर के बीच की यात्रा दो घंटे में पूरी हो जाएगी.

Distance of Itarsi Jabalpur will be less
इटारसी जबलपुर की दूरी होगा कम

By

Published : Feb 19, 2020, 11:36 PM IST

होशंगाबाद। बीजेपी सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि, भोपाल रूट पर तीसरी रेल लाइन और जबलपुर रूट पर बीच के हिस्से में दूसरी रेललाइन के तैयार हो जाने से इटारसी से जबलपुर और भोपाल की दूरी कम हो जाएगी.

इटारसी जबलपुर की दूरी होगा कम

सांसद ने कहा कि, मेरे संसदीय क्षेत्र के इटारसी- होशंगाबाद समेत अन्य छोटे रेलवे स्टेशनों का अपग्रेडेशन किया जाएगा. यात्रियों को हर संभव सुविधाएं मिले इसके लिए रेलवे मंत्रालय से मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details