होशंगाबाद। बीजेपी सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि, भोपाल रूट पर तीसरी रेल लाइन और जबलपुर रूट पर बीच के हिस्से में दूसरी रेललाइन के तैयार हो जाने से इटारसी से जबलपुर और भोपाल की दूरी कम हो जाएगी.
सेकंड रेल लाइन से इटारसी- जबलपुर की दूरी कम हो जाएगी: सांसद उदय प्रताप सिंह - saket express
होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि, इटारसी और जबलपुर के बीच सेकंड रेल लाइन चालू हो जाने से इटारसी और जबलपुर के बीच की यात्रा दो घंटे में पूरी हो जाएगी.
इटारसी जबलपुर की दूरी होगा कम
सांसद ने कहा कि, मेरे संसदीय क्षेत्र के इटारसी- होशंगाबाद समेत अन्य छोटे रेलवे स्टेशनों का अपग्रेडेशन किया जाएगा. यात्रियों को हर संभव सुविधाएं मिले इसके लिए रेलवे मंत्रालय से मांग की है.