मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी अस्पताल स्टाफ और परिजनों के बीच हुई मारपीट, इलाज के रुपए को लेकर हुआ विवाद - Hospital demolition

होशंगाबाद के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हॉस्पिटल में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया. जिसके बाद मामला बिगड़ा देख पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराया.

Uproar in a private hospital in Hoshangabad
होशंगाबाद में हंगामा

By

Published : Feb 6, 2020, 9:07 PM IST

होशंगाबाद। एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप के बाद परिजनों के हॉस्पिटल में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. साथ ही हॉस्पिटल प्रबंधन से मारपीट भी की गई. मरीज के मौत के बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए जमा किए गए रूपए वापस मांगने पर हंगामा शुरू हुआ.

होशंगाबाद के एक निजी अस्पताल में हुआ हंगामा

निजी अस्पताल में हार्टअटैक के एक मरीज को दोपहर एक बजे भर्ती कराया गया था, जब मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई, तो मृतक के परिजनों से रुपये वापस करने की मांग की. अस्पताल प्रबंधन ने इसमें असमर्थता जताई. इसी बात से विवाद बढ़ गया.

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने अतिरिक्त रुपए की मांग करते हुए लाश को देने से मना कर दिया. इसी बात से नाराज परिजनों का अस्पताल के स्टाफ से झगड़ा भी हो गया. वहीं मामला बिगड़ा देख पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details