मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने पर हुआ विवाद, पुलिस मनाती रही पार्टी, SDM जुटे रहे भीड़ हटाने में - Dispute over removal of encroachment

सिवनी मालवा में गांधी चौक पर अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. सुबह के समय से ही नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन शाम होते होते कार्रवाई से विवाद हो गया. कार्रवाई के दौरान लोगों ने अतिक्रमण हटा रहे नगर पालिका अमले को घेर लिया.

Dispute over removal of encroachment
अतिक्रमण हटाने पर हुआ विवाद, पुलिस मनाती रही पार्टी

By

Published : Jan 3, 2021, 3:17 AM IST

होशंगाबाद: जहां एक और सीएम शिवराज सिंह आसामाजिक तत्वों को दस फिट जमीन में गाड़ने की बात करते हैं तो वहीं उनकी पुलिस विवाद की स्थिति बनने पर मुंह छिपाते नजर आती है, इतना ही नहीं पुलिस महकमा घटनास्थल पर पहुंचने की बजाए, पार्टी मनाना जरूरी समझता है. होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा थाना क्षेत्र में विवाद की स्थिति बनने के दौरान सिवनी मालवा थाने में पुलिसकर्मी पार्टी मनाते रहे. यह उस समय होता रहा जब पुलिस को कम्यूनल वाइलेंस की स्थिति निर्मित होने की आशंका को लेकर लगातार फोन पर सचेत किया जाता रहा. बावजूद इसके पुलिसकर्मी पार्टी मनाते रहे और एसडीएम अखिल राठौर भीड़ को तितर बितर करते रहे.

अतिक्रमण हटाने पर हुआ विवाद

सिवनी मालवा में गांधी चौक पर अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. सुबह के समय से ही नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन शाम होते होते कार्रवाई से विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. कार्रवाई के दौरान लोगों ने अतिक्रमण हटा रहे नगर पालिका अमले को घेर लिया, जिसमें नगर पालिका सीएमओ यशवंत राठौर सहित नगर पलिका अमला घंटों भीड़ में घिरा रहा. सूचना मिलने पर एसडीएम तुरंत मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर बितर करते रहे.

इस दौरान गांधी चौक पर एसडीएम अकेले ही भीड़ को हटाने में जुटे रहे. तो वहीं विवाद की स्थिति की सूचना मिलने के बाद भी सिवनी मालवा थाने में पुलिस कर्मी पार्टी का लुत्फ उठाते रहे. विवाद की स्थिति के बावजूद पुलिस का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं था. एसडीएम के आने के बाद आनन-फानन में आधे घंटे बाद एसडीओपी सौम्या अग्रवाल, थाना प्रभारी संजय चौकसे सहित पुलिस अमला गांधी चौक तक पहुंचा. अभी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है. वहीं एसडीएम सहित सभी पुलिसकर्मी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details