मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मूंग के दाम में दो हजार रुपए की कमी, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी - होशंगाबाद में मूंग की फसल

जिले में मूंग की फसल की अच्छी पैदावार हुई है. किसान मंडी में उपज लेकर पहुंच रहे हैं. शुरूआत में मूंग के भाव आठ हजार प्रति क्विंटल थे, जो घटकर 6 हजार रुपए के करीब पहुंच गए हैं. रेट घटने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है.

Moong rates reduced
मूंग के रेट हुए कम

By

Published : May 29, 2020, 10:26 PM IST

होशंगाबाद। जिले में खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसान लगातार खेत में रवि और खरीफ की फसल के साथ ही तीसरी फसल मूंग को भी उगा रहे हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल जिले में मूंग की फसल में बढ़ोतरी हुई है, साथ ही अच्छी पैदावार की उम्मीद भी है.

मूंग के रेट हुए कम

जिलेवार 1 लाख 82 हजार हेक्टेयर में मूंग की बोवनी की गई थी, जिसकी कटाई भी शुरू हो गई है. कृषि उपज मंडी में मूंग 8 हजार प्रति क्विंटल बिक रही थी. नए मूंग की आवक से दाम 5500 से लेकर 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं. 2 हजार रुपए प्रति क्विटंल की कमी होने से किसानों के चेहरे पर उदासी छा गई है. दरअसल जिले में नहर के जरिए फसल को भरपूर मात्रा में पानी दिया गया था, जिससे बंपर फसल हुई है.

शासन ने मूंग का समर्थन मूल्य 7 हजार 50 रुपए निर्धारित किया है. वर्तमान में उपज मंडी में मूंग की आवक शुरू हो चुकी है और बीते 5 दिनों में करीब 15 क्विंटल मूंग व्यापारियों ने खरीदा है. किसान सरकार से समर्थन मूल्य पर फसल खरीदने की उम्मीद कर रहा है. फिलहाल सरकार ने आदेश जारी नही किए हैं. यदि आदेश जारी नहीं होते हैं, तो किसानों को प्रति क्विंटल 2 हजार रुपए तक का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details