सर्टिफिकेट नहीं बनने से परेशान दिव्यांग परेशान, जिला अस्पताल के चक्कर लगाने को मजबूर - Hoshangabad District Hospital
होशंगाबाद जिला अस्पताल में शुक्रवार को बैठने वाला मेडिकल बोर्ड कोरोना काल के चलते अपना काम नहीं कर पा रहा है. जिसकी वजह से दिव्यांगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सर्टिफिकेट नहीं बनने से परेशान दिव्यांग परेशान
होशंगाबाद। अनलॉक के बाद तमाम सरकारी कामकाज धीरे-धीरे शुरू हो गए हैं. अस्पतालों के जनरल ओपीडी में मरीजों का इलाज किया जाने लगा है. लेकिन अभी तक जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड को स्वीकृति नहीं दी गई है. जिससे दिव्यागों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिला अस्पताल में हफ्ते में एक दिन शुक्रवार को ये बोर्ड बैठता था, जो नए दिव्यांग प्रमाण पत्र, उन्हें रिन्यू करने समेत कई काम करता था. लेकिन कोरोना काल में सब ठप पड़ा हुआ है.