मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विहिप नेता मर्डर में शामिल हैं भाजपाई-पुलिस, स्पेशल टीम से जांच कराएं DGP: दिग्विजय सिंह

होशंगाबाद में हुई विहिप नेता की हत्या पर दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह का कहना है कि बीजेपी के शासनकाल में अपराध बढ़ा है.

Digvijaya Singh arrives to express condolences
शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे दिग्वजिय सिंह

By

Published : Jul 1, 2020, 9:32 AM IST

Updated : Jul 1, 2020, 10:25 AM IST

होशंगाबाद।विश्व हिंदू परिषद व गौ रक्षा सेवा समिति के नेता रवि विश्वकर्मा की हत्या के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह होशंगाबाद के पिपरिया में विहिप नेता के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी विधायक और होशंगाबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर आरोप

दिग्विजय सिंह ने डीजीपी से जिले से बाहर की स्पेशल टीम बनाकर इस मामले की जांच करने की मांग की है, वहीं मृतक के परिवार को भी जान से मारने की आशंका जाहिर करते हुए सुरक्षा की मांग की है. पूर्व सीएम ने कहा कि मंडला में भी दलित युवक की हत्या और पिपरिया में विहिप नेता की हत्या देसी कट्टे से गोली मारकर की गई है. सोशल मीडिया पर आरोपी के टीआई को बधाई देने का फोटो भी दिखाया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को हथियारों की सप्लाई बीजेपी शासनकाल में बड़ी मात्रा में की जाने लगी है, जिसके चलते अपराध हर दिन बढ़ते जा रहे हैं.

दिग्विजय सिंह ने विहिप नेता रवि विश्वकर्मा की हत्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं की संलिप्तता के साथ, बीजेपी विधायक ठाकुर नागवंशी और बीजेपी नेता बलराम, नवनीत पाल के शामिल होने के आरोप लगाए हैं. इस मामले में पिपरिया विधायक का कहना है कि दिग्विजय सिंह इसे राजनीतिक रंग दे रहे हैं. वे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में हम भी निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.

शनिवार को 6 लोगों ने मिलकर विहिप नेता की गोली मार कर हत्या कर दी थी. एडिशनल एसपी से मिलकर लौट रहा था, जिसके बाद पिपरिया के अंडरब्रिज के पास कार रोककर हत्या कर दी गई थी.

Last Updated : Jul 1, 2020, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details