होशंगाबाद।विश्व हिंदू परिषद व गौ रक्षा सेवा समिति के नेता रवि विश्वकर्मा की हत्या के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह होशंगाबाद के पिपरिया में विहिप नेता के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी विधायक और होशंगाबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दिग्विजय सिंह ने डीजीपी से जिले से बाहर की स्पेशल टीम बनाकर इस मामले की जांच करने की मांग की है, वहीं मृतक के परिवार को भी जान से मारने की आशंका जाहिर करते हुए सुरक्षा की मांग की है. पूर्व सीएम ने कहा कि मंडला में भी दलित युवक की हत्या और पिपरिया में विहिप नेता की हत्या देसी कट्टे से गोली मारकर की गई है. सोशल मीडिया पर आरोपी के टीआई को बधाई देने का फोटो भी दिखाया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को हथियारों की सप्लाई बीजेपी शासनकाल में बड़ी मात्रा में की जाने लगी है, जिसके चलते अपराध हर दिन बढ़ते जा रहे हैं.