होशंगाबाद। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मध्यप्रदेश में सियासी बवाल मचा है. बीजेपी इसे एमपी में लागू करने की मांग को लेकर सड़क पर है, जबकि कांग्रेस इसका लगातार विरोध कर रही है. गुरुवार को होशंगाबाद पहुंचे दिग्विजय सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये संविधान के आर्टिकल 14 के खिलाफ है. इसलिए कांग्रेस इसका विरोध कर रही है.
मोदी सरकार पर लगाया हिंसा फैलाने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया हिंसा फैलाने का आरोप
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में हो रही हिंसा और विरोध पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार खुद हिंसा फैला रही है. वहीं एनआरसी को लेकर कहा कि इसे किसी भी हालत में मध्यप्रदेश में लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी जब से सरकार में आई है, तब से हिंदू-मुसलमान की बात कर रही है, जबकि देश में अर्थव्यवस्था की हालत खराब है, लेकिन इस पर कोई काम नहीं हो रहा है.
'जिन्होंने किया था सर्मथन वही कर रहे विरोध'
दिग्विजय सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर बीजेपी की सपोर्टेड पार्टी के नेता नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, नवीन पटनायक भी इसका विरोध करने लगे हैं. इस कानून को लेकर देश में हो रही हिंसा के लिए दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
स्मृति ईरानी पर दिग्विजय सिंह का पलटवार स्मृति ईरानी पर बोला हमला
माखन लाल यूनिवर्सिटी में छात्रों के विरोध के बाद दो प्रोफेसर को हटाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि 15 साल तक चोरी करते रहे और अब क्या चोरी करेंगे. राहुल गांधी के रेप इन डंडिया वाले बयान का समर्थन करते हुए दिग्विजय सिंह ने स्मृति ईरानी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी भाजपा के नेता दुष्कर्म के मामले में सवाल नहीं उठाती हैं, वह केवल राहुल गांधी के बयान पर इतना बवाल क्यों मचाती हैं.