मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी मालवा: डीआईजी ने लिया संज्ञान, बैंक मैनेजर पर दिए कार्रवाई के आदेश

होशंगाबाद के सिवनी मालवा के केनरा बैंक मैनेजर द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान रेड जोन भोपाल से लगातार आवागमन के मामले को नर्मदापुरम के डीआईजी ने संज्ञान में लिया है. उन्होंने सिवनी मालवा थाने उस मैनेजर पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

DIG ordered action against bank manager
डीआईजी ने बैंक मैनेजर के खिलाफ दिया कार्रवाई का आदेश

By

Published : May 24, 2020, 11:40 PM IST

होशंगाबाद।जिले के सिवनी मालवा में केनरा बैंक मैनेजर द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान रेड जोन भोपाल से लगातार आवागमन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को सिवनी मालवा एसडीएम रविशंकर राय ने सिवनी मालवा थाना प्रभारी को पत्र लिखकर उस मैनेजर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

डीआईजी ने बैंक मैनेजर के खिलाफ दिया कार्रवाई का आदेश

बीएमओ ने दी थी बैंक मैनेजर को क्वारेंटाइन की सलाह

बता दें कि बीएमओ डॉ कांति बाथम के द्वारा उक्त मैनेजर को क्वारेंटाइन के लिए निर्देशित किया गया था. सिवनी मालवा के एसडीओपी सौम्या अग्रवाल और पुलिस अधिकारियों द्वारा बैंक मैनेजर के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए, अपने केबिन में बैठने की सलाह दी गई थी. बैंकों में अभी अधिक भीड़ होने के चलते रेड जोन से आने वाले ब्रांच मैनेजर को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा क्वारेंटाइन होने की सलाह दी गई थी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी स्थिति में बैंक मैनेजर द्वारा काम करने से बैंक के स्टाफ और ब्रांच में आने वाले ग्राहकों में संक्रमण की आशंका बनी रहती है.

डीआईजी ने सिवनी मालवा थाने को दिए मैनेजर पर कार्रवाई के आदेश

नियमों का उल्लंघन करने वाले बैंक मैनेजर की लापरवाही और पुलिस की रहमदिली को गंभीरता से लेते हुए नर्मदापुरम संभाग के डीआईजी अरविन्द सक्सेना के द्वारा सिवनी मालवा थाने को कैनरा बैंक के रीजनल मैनेजर पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details