होशंगाबाद।कोरोना महामारी के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं स्थानीय स्तर पर शासन प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. इसी कड़ी में नर्मदा पुरम संभाग के डीआईजी अरविंद सक्सेना ने थाना सिवनी मालवा का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिले में बाहर से आने वाले लोगों पर सख्ती से रोक लगाई जाए, साथ ही जिले की सीमा पर पुलिस बल पूरे समय तैनात रखने के निर्देश दिए हैं.
डीआईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि कोरोना वायरस को देखते हुए संभाग के अंतर्गत आने वाले चारों जिलों में निरीक्षण किया जा रहा है. एवं कानून व्यवस्था को देखते हुए सभी अधिकारियों को शासन की ओर से जारी जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं. साथ ही पूरे इलाके में किस प्रकार से धारा-144 का पालन करना है इसको लेकर रणनीति बनाई गई है.