होशंगाबाद। कोरोना वायरस से होशंगाबाद रेंज के सभी जिलों के मरीज लगभग ठीक होने की स्थिति में आ चुके हैं, लेकिन लगातार मजदूरों का संभाग की बॉर्डर महाराष्ट्र से पलायन जारी है और इस समय मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र कोरोना वायरस से अधिक प्रभावित हैं और ऐसे में बैतूल सहित जिलों में लोगों का आना जारी है, जिसे लेकर डीआईजी से विशेष तैयारी की बात की गई.
डीआईजी अरविंद सक्सेना का कहना है की 8 पॉइंट से मजदूर महाराष्ट्र बॉर्डर से लगा बैतूल जिले में प्रवेश कर रहे हैं और ऐसे में एक्स्ट्रा फ़ोर्स लगाकर मेडिकल टीम के साथ समन्वय बनाकर जांच कर दल का सुनिश्चित किया जा रहा है ये कोई भी कोरोना संक्रमित मध्यप्रदेश में नहीं आ सकें और साथ ही वायरस का संक्रमण ग्रामीण इलाकों तक न पहुंचे. वही बैतूल में अभी तक एक ही मरीज मिला है जो ऐसे में कोरोना वायरस बढ़ाने नहीं देना एक चुनौती है.
कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को किया सम्मानित
कोविड-19 जैसी बीमारियों से लड़ते हुए ड्यूटी करना पुलिस कर्मियों के लिए एक बड़ी चुनौती हैं, पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पेट्रोलिंग में नाके पर क्वॉरेंटाइन सेंटर सहित कंटेनमेंट जोन के बाहर लगाई जाती है. लगातार इनकी शिफ्टिंग के साथ ड्यूटी करना बहुत ही चैलेंजिंग है ऐसे में सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित करना बहुत की जरूरी है. होशंगाबाद रेंज के रायसेन, बैतूल, हरदा, होशंगाबाद जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों को प्रशंसा पत्रों के साथ उन पुलिसकर्मियों जो लगातार सक्रिय रुप से कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं. ऐसे लोगों को नकद पुरस्कार के तौर पर भी सम्मानित किया गया और ऐसे करीब 2300 से अधिक कर्मचारी है.
गलत काम करने और पुलिस की छवि खराब करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
होशंगाबाद रेंज में लॉकडाउन के दौरान पुलिस के भी कई शर्मसार करने वाले चेहरे भी सामने आए हैं. जिनके खिलाफ डीआईजी अरविंद सक्सेना ने सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही है. एक आरोपी आरक्षक पर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की बात कही.