होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले में बारिश का दौर जारी है. इटारसी से बैतूल नेशनल हाईवे 69 की धार नदी उफान पर आने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. काफी समय के बाद मानसून के सक्रिय होने से साथ साथ अब लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है.
होशंगाबाद में भारी बारिश से नदी उफान पर, हाइवे पर वाहनों की लगी लम्बी कतार - Heavy rains in hoshangabad
होशंगाबाद जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते जिले के नदी नाले उफान पर है. जहां धार नदी उफान पर आने से इटारसी-बैतूल नेशनल हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जिले भर के नदी नाले उफान पर है. लगातार बढ़ते जल स्तर की वजह से सुखतवा के पास धार नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. नदी के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है.
वहीं हर साल भारी बारिश के मौसम में धार नदी उफान पर आ जाती है. इसके बावजूद भी यहां किसी भी तरह के प्रशासनिक राहत बचाव दल की मौजूदगी नहीं रहती है और ना ही प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था की गई है. प्रशासन की इस लापरवाही की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.