होशंगाबाद। चार दिन तक चलने वाले छठ महापर्व का शुक्रवार को तीसरा दिन रहा. शुक्रवार शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बड़ी संख्या में लोग नर्मदा नदी के सेठानी घाट पर पहुंचे, उगते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा तो कई व्रतों और त्योहारों में है, लेकिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा केवल छठ में ही है.
सेठानी घाट पर बड़ी संख्या मे महिलाएं सहित परिवारजन दोपहर से पहुंचने लगे थे. शाम को सूरज डूबने के साथ ही नर्मदा नदी में उतरकर सूर्य को अर्घ्य देते रहे. इस दौरान पूजा के लिए बांस की टोकरी को फलों चावल के लड्डू और पूजा के सामानों से सजाया गया था. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सायं काल में सूर्य अपनी पत्नी पति उषा के साथ रहते हैं, इसलिए छठ पूजा में शाम के समय सूर्य की अंतिम किरण प्रत्यूषा को अर्घ्य देकर उनकी उपासना की जाती है. कहा जाता है कि इससे व्रत रखने वाली महिलाओं को दोहरा लाभ मिलता है, जो महिलाएं डूबते सूर्य की उपासना करती हैं, उन्हें उगते सूर्य की उपासना जरूर करनी पड़ती है.
आज सुबह उगते सूर्य की पूजा