होशंगाबाद। इटारसी शहर के तिलक सिंदूर में नए साल के पहले दिन भक्तों की भीड़ देखने को मिली, जहां लोगों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर परिवार के साथ पिकनिक मनाई. यह सिलसिला सुबह से शाम तक चलता रहा.
नए साल के पहले दिन उमड़ी भक्तों की भीड़, भोलेनाथ के किए दर्शन
नए साल के पहले दिन तिलक सिंदूर में भक्तों की भीड़ देखने को मिली, जो सुबह से लेकर शाम तक जारी रही. इस दौरान बड़ी संख्या में आए लोगों ने भोलेनाथ के दर्शन कर परिवार के साथ पिकनिक मनाई.
सतपुड़ा की वादियों में भगवान भोलेनाथ के दर्शन तो होते ही है. साथ ही सुंदर वन और प्रकृति का भी पर्यटक लुफ्त उठाते है. तिलक सिंदूर अब एक पर्यटन स्थल की तरह डेवलप हो चुका है. यहां खास मौकों के साथ-साथ सामान्य दिनों में भी लोग यहां पहुंचते है. वहीं तवानगर में पहुंचकर लोगों ने नया साल का जश्न मनाया. यहां इटारसी के अलावा अन्य क्षेत्रों के लोग भी पहुंचते है.
सतपुड़ा की पहाड़ियों पर शरद देव बाबा का स्थान है, जो अब पर्यटन स्थल की तरह विकसित हो गया है. यहां लोग नए साल और शिवरात्रि पर बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. मां नर्मदा का तट भी अब लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट बन गए हैं. वहीं सेठानी घाट और आंवली घाट पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है. इसके अलावा बांद्राभान संगम पर भी भीड़ देखने को मिल रही है.