मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निलंबन से नाराज राजस्व अधिकारी संघ ने खोला मोर्चा, सामूहिक अवकाश का किया एलान - protest

अनुविभागीय अधिकारी संघ सरकार द्वारा की जा रही निलंबन की कार्रवाई से नाराज है, जिसका विरोध करते हुए अवकाश पर जाने की घोषणा की है. इसके लिए अधिकारी राजस्व संघ ने डिप्टी कलेक्टर को आवेदन देकर अवकाश देने की मांग की है. हालांकि, सामूहिक अवकाश देने का अधिकार सरकार के पास ही होता है.

डिप्टी कलेक्टर

By

Published : Feb 21, 2019, 12:01 PM IST

होशंगाबाद। सभी जिलों के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के आह्वान पर गुरूवार से 6 दिन के सामूहिक अवकाश पर जा रहे हैं. संघ राजस्व विभाग के अधिकारियों पर हो रही निलंबन की कार्रवाई के विरोध में अवकाश पर जा रहे हैं.


अनुविभागीय अधिकारी संघ सरकार द्वारा की जा रही निलंबन की कार्रवाई से नाराज है, जिसका विरोध करते हुए अवकाश पर जाने की घोषणा की है. इसके लिए अधिकारी राजस्व संघ ने डिप्टी कलेक्टर को आवेदन देकर अवकाश देने की मांग की है. हालांकि, सामूहिक अवकाश देने का अधिकार सरकार के पास ही होता है.

डिप्टी कलेक्टर


बता दे, उज्जैन और ग्वालियर में दो जगह निलंबन की कार्रवाई की गई थी. जिसका विरोध राजस्व संघ कर रहा है, इसी को लेकर अधिकारी 6 दिन के अवकाश पर जा रहे हैं. इतने लंबे अवकाश से राजस्व विभाग के काम पर प्रभाव पड़ने वाला है. साथ ही राजस्व से जुड़े कई मसलों पर सीधा असर पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details