होशंगाबाद। इटारसी तहसील में डेंगू के बढ़ते कहर को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिसके चलते बुधवार को नगर पालिका ऑफिस में संबंधित अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई और उन्हें दिशा-निर्देश दिए गए.
राजधानी के बाद अब होशंगाबाद में डेंगू ने दी दस्तक, प्रशासन हुआ अलर्ट - सीएमओ हरिओम वर्मा
होशंगाबाद जिले की इटारसी तहसील में डेंगू के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसे लेकर सीएमओ ने अधिकारियों की बैठक ली और शहर में सफाई-व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए.
नगर पालिका प्रशासन हर साल डेंगू-मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों की रोकथाम के लिए लाखों रुपए की मच्छर मारने की दवाएं खरीदकर उसका छिड़काव करवाने का दावा करता है, बावजूद इसके शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सराफा बाजार इलाके में डेंगू के 3 मरीज मिले हैं. वहीं नेहरू गंज में भी दो महिलाओं के डेंगू पॉजीटिव होने की आशंका है.
नगरपालिका सीएमओ हरिओम वर्मा ने कहा कि मीटिंग में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की एक टीम गठित की गई है, जो रोज सुबह नगर का भ्रमण करेगी और सफाई व्यवस्था के साथ-साथ एंटी फॉगिंग की व्यवस्था भी देखेगी.