होशंगाबाद। डोलरिया तहसील में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के सदस्यों ने मंडी परिसर में बैठक की. बैठक के बाद संघ के सदस्यों ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसीलदार ज्योति ढोके को जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
बीमा राशि वितरण में सुधार करने की मांग, किसान मजदूर संघ ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
होशंगाबाद जिले की डोलरिया तहसील में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ की बैठक हुई. बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. जिसके बाद निराकरण की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. पढ़िए पूरी खबर...
किसान मजदूर संघ ने ज्ञापन में किसानों को दी गई बीमा राशि में सुधार करने, इस साल खराब हुई धान की फसल का सर्वे कर मुआवजा देने, रबी की फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद्य बीज की व्यवस्था कराई जाने की मांग की है.
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष राकेश गौर ने बताया कि किसानों को बीमा राशी कहीं दी गई है तो कहीं नहीं दी गई. जिन किसानों को बीमा राशि दी गई है, वो सिर्फ दो अंकों की है. यदि जल्द प्रशासन किसानों के हित में कोई निर्णय नहीं लेता है तो राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ उग्र आंदोलन करेगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.