मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोयाबीन-मक्का की फसल के सर्वे की मांग, भारतीय किसान संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - भारतीय किसान संघ

भारतीय किसान संघ इटारसी ने तहसीलदार तृप्ति पटेरिया को सोयाबीन और मक्का की फसलों के सर्वे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. साथ ही चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होती हैं तो भविष्य में भारतीय किसान संघ उग्र आदोलन करेगा. पढ़िए पूरी खबर..

Indian Farmers Union Itarsi
भारतीय किसान संघ इटारसी

By

Published : Aug 27, 2020, 7:06 PM IST

होशंगाबाद। भारतीय किसान संघ इटारसी ने खराब हुई सोयाबीन और मक्का की फसलों के सर्वे की मांग को लेकर तहसीलदार तृप्ति पटेरिया को ज्ञापन सौंपा. भारतीय किसान संघ इटारसी के जिला प्रवक्ता रजत दुबे ने बताया कि तहसील के अंतर्गत विभिन्न गांवों में सोयाबीन और मक्का की फसल अधिक मात्रा में खराब हुई है, किसानों को आर्थिक और मानसिक क्षति हुई है. जिसका प्रशासन द्वारा सर्वे कराकर उचित राहत राशि प्रदान की जाए.

भारतीय किसान संघ इटारसी ने सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान संघ ने अन्य समस्याओं से भी तहसीलदार को अवगत कराया. 2018-19 की भी किसानों की मक्का की राहत राशि रूकी हुई है, जिसे भी शीघ्रता से डाला जाए और वर्षाकालीन मूंग उड़द की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है, उनका भी सर्वे कराकर मुआवजा प्रदान किया जाए.

ग्राम रूपापुर से घोघरी पहुंच मार्ग निर्मित किया जाए. ग्राम दमदम से कांदई गोहो मार्ग बनाया जाए और गजपुर रेल्वे नदी पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए. संघ पदाधिकारियों ने शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है. अगर मांगे पूरी नहीं होती हैं तो भविष्य में भारतीय किसान संघ उग्र आदोलन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details