मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इटारसी-होशंगाबाद को मिलाकर विकास प्राधिकरण बनाने की मांग - इटारसी-होशंगाबाद

इटारसी-होशंगाबाद को मिलाकर विकास प्राधिकरण की मांग पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा ने की है.

Sitarsan sharma
सीतारसन शर्मा

By

Published : Feb 2, 2021, 9:06 PM IST

होशंगाबाद। लंबे से इटारसी होशंगाबाद को मिलाकर विकास प्राधिकरण बनाने की मांग हो रही है. अब लगता है कि क्षेत्र के विकास के लिए इस मांग पर चर्चा आगे बढ़ेगी. इसके संकेत विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा ने दिए हैं. उन्होंने मुस्कान संस्था में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि हम और भरत वर्मा होशंगाबाद से लौटते समय इसी पर विचार कर रहे थे कि अब दोनों शहरों की दूरी लगभग खत्म हो गई और दोनों शहरों का विकास अलग अलग तरीके से करना संभव नही है. इसलिए दोनों को मिलाकर development authority बनाई जा सकती है.

सीएम शिवराज से करेंगे चर्चा

विधायक सीतासरन शर्मा ने कहा कि ये समय की जरूरत है तो इसके लिए हम मुख्यमंत्री से चर्चा करने का प्रयास करेंगे. इटारसी-होशंगाबाद विकास प्राधिकरण का गठन किया जाए, ताकि इलाके का समुचित और तीव्र गति से विकास हो. उन्होंने कहा कि कॉलेज में साढ़े 7 करोड़ की लागत से बिल्डिंग का निर्माण हो चुका है. जल्दी हम इसका उद्घाटन शिक्षामंत्री से कराएंगे. नई गरीबी लाइन के अंडरब्रिज के काम में कुछ अड़चन है. जल्दी ही उसका निराकरण अधिकारियों से बातचीत कर किया जाएगा.

मछली बाजार का जल्द निर्माण कार्य शुरु होगा

विधायक शर्मा ने कहा राज्य सरकार एक योजना बना रही है. हमने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि नया रेस्ट हाउस बने, जिसमे जगह भी कम लगेगी. इसकी अनुमति सरकार से नही आएगी तो हम प्रयास करेंगे. बाकी जगह का कमर्शियल उपयोग करेंगे. पार्किंग पर डॉ शर्मा ने कहा कि बस स्टैंड पुरानी इटारसी चला गया तो हम शहर में बहुत बड़ी पार्किंग व्यवस्था शहर में कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details