होशंगाबाद। राजेन्द्र सराठे आत्महत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर निकलकर कैंडल मार्च निकाला. फिर कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल मैरिज गार्डन मालिक राजन सराठे ने 1 जून को साहूकारों के लगातार प्रताड़ित से तंग आकर गार्डन के ही ऑफिस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
⦁ सुसाइड नोट में शहर के कांग्रेसी नेता एवं साहूकारों को जिम्मेदार बताया था.
⦁ मृतक ने मुख्य रूप से 6 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था.