मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिरण के झुंड कर रहे फसल को चौपट, ग्रामीणों ने वन विभाग से लगाई गुहार - Villagers are harming crops

होशंगाबाद के खेतों में हिरणों की धमाचौकड़ी मची हुई है. एक साथ निकलने वाले हिरण के झुंड़ फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग को हिरण के झुंड पर अंकुश लगाने की मांग की है.

Deer herds are destroying the crop
हिरण के झुंड कर रहे फसल को चौपट

By

Published : Dec 30, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 3:18 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी के पास इन दिनों खेतों में हिरणों की धमाचौकड़ी मची हुई है. एक साथ निकलने वाले हिरण के झुंड़ फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से हिरण के झुंड पर अंकुश लगाने की मांग की है.

हिरण के झुंड कर रहे फसल को चौपट

हिरण के झुंड खेतों में गेहूं, चने की फसल को खाए जा रहे हैं. जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है. जिले के घोघरी, बिछुआ, नांदनेर, रूपापुर, गजपुर, सिलारी, चिल्लई, गुर्रा, भट्टी, नयागांव, मलोथर, तीखड, टांगना, सोनतलाई ग्रामीणों ने वन विभाग से गुहार लगाते हुए जल्द हिरण के झंडों पर अंकुश लगाए जाने का आग्रह किया है.

Last Updated : Dec 30, 2019, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details