होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद अब जंगलों से जानवर भी निकल कर सड़कों पर घूमने लगे हैं. होशंगाबाद जिले के नेशनल हाईवे 69 इटारसी के रैसलपुर हाईवे किनारे लॉकडाउन के दौरान हिरण का झुंड देखा गया है. इन हिरणों के झुंड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में जंगल से हिरण का झुंड हाईवे किनारे आ पहुंचा है.
हाईवे पर दिखा हिरण का झुंड, वीडियो सोशल मीडिया हो रहा वायरल - animals of the forest on the roads
कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन के बाद अब जंगलों से जानवर भी निकल कर सड़कों पर घूमने लगे हैं. होशंगाबाद जिले के नेशनल हाईवे 69 इटारसी के रैसलपुर हाईवे किनारे लॉकडाउन के दौरान हिरण का झुंड देखा गया है.
दरअसल, होशंगाबाद जिले के नेशनल हाईवे 69 इटारसी के रैसलपुर हाईवे किनारे खेतों में गेहूं की फसल कट जाने के बाद खाली खेतों में हिरण के झुंड निकल रहे हैं. इनकी संख्या भी 10 के आसपास है. लॉकडाउन में दूर-दूर तक लोग दिखाई नहीं दे रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान सीमित ही वाहनों का आवाजाही हो रही है. इससे हाईवे पर शोरगुल के साथ प्रदूषण भी नहीं हैं. ऐसे में हिरण का झुंड जमकर खेतों में कुलांचे भर रहा है.
लॉकडाउन के दौरान प्रकृति का जमकर मजा जंगली जानवर ले रहे हैं. तीन दिन पहले हाईवे किनारे श्मशान घाट में बंदरों का झुंड भी आ पहुंचा था. इसके बाद अब हिरण भी आसपास कुलांचे भरते देखे जा सकते हैं. जंगलों में पानी की कमी के चलते भी कई बार हिरण पानी की तलाश में जंगलों से बाहर निकल आते हैं.