मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Deepawali 2023: दीपावली पर मिट्टी से बने अनारों से आतिशबाजी का अलग ही आनंद, आकर्षक रोशनी और खतरा न के बराबर - मिट्टी के अनारों की आकर्षक रोशनी

दीपावली पर खतरारहित आतिशबाजी का आनंद लेना है तो मिट्टी के अनारों का इस्तेमाल करें. मिट्टी के अनारों की डिमांड धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. फिलहाल मिट्टी के अनार नर्मदापुरम में बनाए जाते हैं. इनकी सप्लाई पूरे मध्यप्रदेश में होती है. मिट्टी से बनाए गए इन अनारों में हल्की आतिशबाजी भरी जाती है. जिससे भरपूर रोशनी होती है और खतरा भी न के बराबर होता है. मिट्टी के अनारों की आतिशबाजी काफी आकर्षक है.

Deepawali 2023
दीपावली पर मिट्टी से बने अनारों से आतिशबाजी का अलग ही आनंद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 12:53 PM IST

नर्मदापुरम। दीपावली पर आतिशबाजी का अलग ही आनंद है. अब आतिशबाजी भी अलग तरीके से होने लगी है. लोग अब ज्यादा शोरशराबा करने वाली आतिशबाजी से दूरी बनाने लगे हैं. फिर भी दीपावली पर आतिशबाजी तो परंपरा है. लोग ऐसी आतिशबाजी चाहते हैं, जिससे भरपूर रोशनी हो और खतरा भी न हो. नर्मदापुरम में एक प्रजापति परिवार ऐसे ही मिट्टी के अनार बनाता है. मिट्टी के इन अनारों की डिमांड पूरे मध्यप्रदेश में है. इन अनारों का बनाने का काम प्रजापति परिवार पूरे साल करता है. इसके बाद दीपावली से कुछ दिन पूर्व इन्हें पटाखा व्यापारियों को बेचा जाता है. पटाखा व्यापारी इसमें हल्की आतिशबाजी का मेटैरियल भरकर दुकानों में सेल करने के लिए लगाते हैं. मिट्टी के अनारों की आतिशबाजी काफी आकर्षक और खतरारहित होती है. ये प्रजापति परिवार सालभर में करीब डेढ़ लाख मिट्टी के अनार बनाता है, जो हाथोंहाथ सेल हो जाते हैं.

पूरे एमपी में सप्लाई :दीपावली को रोशन करने वाले मिट्टी के अनार बनाने के लिए नर्मदापुरम प्रदेश में अलग पहचान बना चुका है. इन अनारों की सप्लाई जिले के अलावा पूरे मध्य प्रदेश में होने लगी है. नर्मदापुरम के बीटीआई क्षेत्र स्थित प्रजापति परिवार करीब तीन पीढ़ियों से मिट्टी के अनार बनाने का काम करता आ रहा है. इन मिट्टी के अनारों को बनाने में पूरा परिवार एक साल तक मेहनत करता है. हालांकि साल में तीन माह बारिश के दौरान चाक बंद रहता है. सालभर में 10 से 11 ट्रालियां खेतों की मिट्टी खरीद कर इनसे अनारों को बनाने का काम होता है.

पूरा परिवार जुटता है काम में :ये परिवार सालभर में करीब डेढ़ से 2 लाख अनार बनाकर प्रदेश के अन्य जिलों में भेजता है. जहां इन अनारों में पटाखा व्यापारी बारूद भरकर दीपावली के बाजार में उतारते हैं. दरअसल, मिट्टी के अनार बनाने वाले महेश प्रजापति बताते हैं कि हमारी तीन पीढ़ियां अनार बनाने का काम करती आ रही हैं. सुबह से इस काम में पूरा परिवार लग जाता है. अनार बनाने में सुबह से जो चाक चालू होता है तो शाम तक चलता रहता है. वह बताते हैं कि सालभर काम करते हैं. सालभर में 2 महीने चाक बंद रहता है. बारिश के कारण इस काम को बंद किया जाता है, क्योंकि सूखने की समस्या बनी रहती है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सालभर में डेढ़ लाख अनार बनाते हैं :प्रजापति बताते हैं कि बारिश के कारण हमारे पास कोई व्यवस्था नहीं होती है. इसलिए इसका कार्य बंद कर दिया जाता है. हमारे पास जमीन भी नहीं है कि हम उसमें रहकर कुछ कर लें. प्रजापति ने बताया कि 10 से 11 ट्रालियों के मिट्टी की लागत लगती है. बाहर के खेतों से से मिट्टी मंगाई जाती है. पूरे परिवार के लोग अनार बनाने में साथ देते हैं. अकेले यह काम संभव नहीं हो पाता. उनके द्वारा बनाए गए अनार हरदा, इंदौर, इटारसी, भोपाल सभी जगह सप्लाई होते हैं. मार्च-अप्रैल तक मिट्टी का स्टॉक करते हैं. एक साल में लगभग डेढ़ लाख से अधिक अनारों का निर्माण करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details