होशंगाबाद। सिवनी-मालवा में अज्ञात कारण से पत्रकार की मौत का मामला सामने आया है. होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र मे तहसील मुख्यालय के पत्रकार उमाशंकर चांद्रायण की लाश 14 फरवरी 2021 को शिवपुर थाना क्षेत्र के एक खेत में संदिग्ध हालत में मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पत्रकारों ने डीजीपी भोपाल से पत्रकार उमांशकर चांद्रायण की मौत की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है.
संदिग्ध हालत में मिला पत्रकार का शव
होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
खेत में मिला पत्रकार का शव.
पत्रकार हत्या मामला : थाना प्रभारी निलंबित, छह आरोपी गिरफ्तार
एसडीओपी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि पहले ये मामला आत्महत्या का लग रहा था. लेकिन पीएम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात सामने आ रही है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बता दें उमाशंकर 13 फरवरी की शाम से ही लापता थे. जिसके बाद परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.