होशंगाबाद । जिले की बानापुरा रेंज की चंदाखड़ वन चौकी मे एक वनकर्मी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वन परिक्षेत्र बानापुरा रेंजर कुशल सिंह ने थाना सिवनी-मालवा को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है. वनकर्मी भुवन सिंह, चंदाखड़ वन चौकी में पदस्थ था, जिसका शव सुबह 11 बजे अन्य वन रक्षकों ने गश्ती के दौरान देखा था.
बानापुरा रेंज की वन चौकी में मिला वनरक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस - चंदाखड़ वन चौकी
जिले की बानापुरा रेंज में एक वनकर्मी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही रेंजर ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
वनरक्षक का शव
गश्त कर रहे जवानों ने मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. खबर मिलते ही बानापुरा रेंजर ने पुलिस को सूचना दी. मृतक वनरक्षक भुवन सिंह की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.