होशंगाबाद। सिवनी मालवा के ग्राम लोखरतलाई में एक ढाबे के पीछे संदिग्ध हालत में एक शव बरामद हुआ है. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
होशंगाबाद में ढाबे के पीछे संदिग्ध हालत में मिला व्यक्ति का शव - Seoni Malwa
जिले में एक ढाबे के पीछे संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ढाबा संचालक ने पुलिस को बताया कि व्यक्ति यहां करीब 8 साल से काम करता था. इसके अलावा पास के ही गांव झिन्नापुरा में खेती का काम करता था. बुधवार सुबह ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली की व्यक्ति का शव ढाबे के पीछे नाले में पड़ा है. व्यक्ति यहां रात में ही काम करता था.
पुलिस ने बताया कि यह हत्या का मामला है. पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल की टीम सहित डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया. टीम ने करीब एक किलीमीटर की दूरी से कुछ संदिग्ध वस्तुएं बरामद की. थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.