होशंगाबाद। जनपद पंचायत कार्यालय होशंगाबाद के पास निर्माणाधीन कमिश्नर कार्यालय में मिट्टी की ढेर में एक व्यक्ति की शव दबा हुआ मिला है. लाश मिलने से हड़कंप मच गया, और आनन फानन में कर्मचारियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा है, कि लाश करीब 5 से 10 दिन पुरानी है.
होशंगाबाद: निर्माणाधीन कमिश्नर कार्यालय की मिट्टी की ढेर में दबा मिला शव, मचा हड़कंप - कमिश्नर कार्यालय
जनपद पंचायत कार्यालय होशंगाबाद के पास निर्माणाधीन कमिश्नर कार्यालय में मिट्टी की ढेर में एक व्यक्ति का शव दबा हुआ मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि लाश करीब 5 से 10 दिन पुराना है.
पुलिस को डंपर चालक ने सूचना दी, कि मिट्टी में एक लाश दबी हुई मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कपड़ों और आधार कार्ड के आधार पर मरने वाले की पहचान 47 वर्षीय दीप सिंह के रूप में की है. मृतक हरदा का रहने वाला बताया जा रहा है. जांच में पता चला, कि मृतक डंपर चलाने का काम करता था, और पिछले 10 दिनों से गायब था.
पुलिस के अनुसार, जनपद पंचायत के पास कमिश्नर भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां पर डंपर से मिट्टी डाली जा रही है. रविवार को 5 बजे मिट्टी डालते समय ढेर में एक लाश नजर आई, जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन शव की हालत खराब होने के कारण उसे भोपाल भेजा गया है. पुलिस फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश कर रही है, कि दीप सिंह यहां कैसे पहुंचा. इसके साथ ही खेत मालिक से मिट्टी उत्खनन की कोई अनुमति नहीं ली गई है. खेत समतल करने की नाम पर अवैध रूप से खुदाई कर व्यवसायिक रूप से बेचा जा रहा था. शव मिलने के कारण अवैध खुदाई की जानकारी सामने आई है.