मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लव मैरिज के विरोध में पिता, बेटी और दामाद को दी जान से मारने की धमकी - नव दंपत्ति

होशंगाबाद में एक बेटी ने अपने ही पिता के खिलाफ एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. बेटी का आरोप है कि पिता उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहा है.

नव दंपत्ति

By

Published : Jul 18, 2019, 3:48 PM IST

होशंगाबाद। बरेली की साक्षी और अजितेश की तरह ही एक मामला होशंगाबाद से सामने आया है.जहां एक पिता अपनी बेटी और दामाद को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है. लिहाजा ये दोनों नवदंपत्ति रीना और शांतिलाल भी सुरक्षा के लिए पुलिस की शरण में पहुंचे हैं.


दरअसल पूरा मामला बाबई तहसील के बालभेट गांव में कीर समाज के बालिग प्रेमी जोड़े ने 24 जुलाई को कोर्ट और मंदिर से शादी की थी. शादी के बाद रीना अपने ससुराल गई, जहां दोनों ससुराल पक्ष ने स्वीकार कर लिया. लेकिन लड़की रीना के पिता उसे नहीं अपनाया. रजनी का आरोप है कि उसके पिता उसे लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

बेटी ने पिता के खिलाफ दर्ज की शिकायत


रीना का कहना है उसके पिता शादी के बाद से जान से मारने की और परिवार खत्म करने की धमकी दे रहे हैं. 24 जुलाई से ही शांतिलाल और परिवार डर में जीने को मजबूर हैं. दोनों का परिवार एक ही गांव में रहता है. लड़की ने एसपी से पूरे मामले की शिकायत की साथ ही उनसे सुरक्षा की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details